आओ विज्ञान से दोस्ती करें
इस समाज को बेहतर बनाएं
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं
जो प्रयोग किया न कभी
उसको करके देखें और दिखाएँ
एक नही कईयों बार करें
अनेकों विधियों को अपनाएं
आओ विज्ञान से दोस्ती करें
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं
जो हमारी परम्पराएं है।
उनको भी परखें
तब उनका चलन अपनाएं
जो परखने में जंचती नही
निसंकोच उनका त्याग करें
आओ विज्ञान से दोस्ती करें
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं
तब परम्पराओं को भ्रम कहें
बिना कारण निर्णय न लेवें
वरदान अपनाएं अभिशाप नहीं
आओ विज्ञान से दोस्ती करें
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं
इस समाज को बेहतर बनाएं
शिक्षित होकर शिक्षित करें
नए अवसरों की रचना करें
जीवन को खुशहाली देवे
ऐसा ध्यान धरा का रखें
सब मिलकर यह संकल्प करें
आओ विज्ञान से दोस्ती करें
वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं
इस समाज को बेहतर बनाएं
right it aao vigyan sikhaye
जवाब देंहटाएं